Header Ads Widget

नासरीगंज में बीडीओ ने की विकास मित्रों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश




जिला संवाददाता | सासाराम

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने सोमवार को नगर और प्रखंड के सभी विकास मित्रों के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास मित्रों को कई निर्देश दिये। बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी विकास मित्र प्रत्येक कार्य दिवस पर अपनी-अपनी पंचायतों में दो घंटे उपस्थित रहें। ताकि पंचायत वासियों की समस्याओं का निष्पादन हो सके। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विकास मित्र राशन कार्ड से वंचित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों का आवेदन कल यानि मंगलवार तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में आफ लाइन जमा कराएं। 

वहीं बीडीओ ने निर्देश दिया कि विकास मित्र अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवार के ऐसे सदस्य जो दिव्यांगता, विधवा या वृद्धावस्था पेंशन के लाभ से वंचित हैं, उनकी सूची तत्काल प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बीडीओ ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्राप्त आवेदनों की जांच करा पात्र आवेदकों को तत्काल राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।