जिला संवाददाता | सासाराम
रोहतास जिले के कच्छवां थाना के प्रांगण में थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने शनिवार कोएक सादे समारोह के दौरान मुस्कान योजना के तहत बरामद किया गया खोया हुआ मोबाइल फोन इसके स्वामी के सुपुर्द किया। अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर नासरीगंज प्रखंड के मंगरावं गांव का निवासी रवि रंजन पिता रमेश पासी ने हर्ष व्यक्त किया है।
लाभार्थी ने बताया कि उसका सैमसंग 5 जी मोबाइल लगभग डेढ़ माह पहले खो गया था। जिसके बाद उसने थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा इस मोबाइल की खोजबीन किये जाने की दबिश के चलते कोई अज्ञात व्यक्ति उक्त मोबाइल फोन उसके दरवाजे के बाहर फेंक कर चला गया। इसकी सूचना लाभार्थी ने तत्काक पुलिस को दी। बाद में कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर मोबाइल इसके स्वामी को दे दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि जारी महीने में अब तक दस खोये हुए मोबाइल फोन बरामद कर इनके स्वामी के सुपुर्द किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.