दरभंगा: बिहार की तेज तर्रार व ईमानदार आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा का पत्र पुलिस मुख्यालय में सोमवार को भेज दी।उन्होंने पत्र में व्यक्तिगत कारणों सहित पारिवारिक वजह का हवाला दिया है। फिलहाल मुख्यालय से सहमति आने का इंतजार किया जा रहा है।हाल ही में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड का कम समय में उद्भेदन किया था। हत्या मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया था।
काम्या मिश्रा 22 वर्ष की उम्र में वर्ष 2019 में पहले प्रयास में यूपीएससी का परीक्षा पास कर हिमाचल प्रदेश आईपीएस कैडर प्राप्त की थी।वर्ष 2021 में बिहार कैडर में स्थानांतरण करवा लिया था,उसके बाद से बिहार में कई पदों पर काबिज रहीं।
जिला में ग्रामीण एसपी का पद सृजन होने के बाद वह दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी 7 मार्च 2024 को बनी थी।ग्रामीण एसपी से पहले पटना सचिवालय डीएसपी के पद पर कार्यरत थी।काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस आफिसर हैं।वह भी 2021 बैच के पदाधिकारी हैं।फिलहाल मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं।वर्ष 2019 के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में इन्होंने 172 वीं रैंक हासिल की थी।
उन्हें आईपीएस कैडर के लिए चयनित किया गया।5 वर्ष के अल्प कार्यकाल में बेहतरीन पुलिसिंग कर अपना नाम रौशन किया हैं।श्रीमती मिश्रा उड़ीसा राज्य की रहने वाली है।दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई पूरा कर आईपीएस अधिकारी बनी थी।पिछले कई महीनो से इस्तीफा देने की बात कर रही थी।वह बार-बार बोलती थी नौकरी में मन नहीं लग रहा है।
पुलिस पदाधिकारी से लेकर कर्मियों तक त्यागपत्र देने की बात को मजाक समझ रहे थे।इस्तीफा की प्रतिलिपि एसएसपी कार्यालय में भी आई है,लेकिन एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के छुट्टी पर जाने के कारण पुष्टि कोई नहीं कर रहे हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय से अब तक कोई सूचना जिला को नहीं दी गई है।