पटना | चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज द्वारा भारत की अग्रणी प्रदर्शनी इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का शुभारंभ स्थानीय ज्ञान भवन में किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की महापौर सीता साहू, विशिष्ट अतिथि उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी व सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज के सीओओ अरिंदम चटर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि भारत में तेजी से उभरते बाजार के रूप में पटना की स्थिति को देखते हुए यह मेगा इवेंट निःसंदेह व्यापार के जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा।
वहीं विशिष्ट अतिथि उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का शुभारंभ राज्य की आर्थिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीसीजी मार्केटिंग एंड सर्विसेज के सीओओ अरिंदम चटर्जी ने शुभारंभ के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में पचीस हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है।
9 अगस्त से 18 अगस्त, 2024 तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 12 राज्यों के साथ विश्व के 10 देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें थाईलैंड,मलेशिया, दुबई, अफगानिस्तान, ईरान, तुर्की, भारत सहित दस देश शामिल हैं। इस फॅमिली शॉपिंगएग्जीबिशन में ग्राहकों को सामानों की खरीदारी पर विशेष डिस्काउंट्स, ऑफर्स और डील्स दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए एप्लाएंसेज, जियूट प्रोडक्ट्स, इंटरनेशनल, कार्विंग फर्नीचर सोफाज और बेडरूम, डाइनिंग टेबल्स, होम डेकोर, फर्निशिंग, कारपेट और रग्स, हैंडीक्राफ्ट, आर्टिफैक्ट्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, पेंटिंग्स, डिजाइनर वेअर्स, ड्रेस मैटेरियल्स, साड़ियां, ज्वेलरी, हेल्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, गिफ्ट आर्टिकल्स, फूड प्रोडक्ट्स, लेदर बैग्स, फुटवियर सहित अन्य कई उत्पाद उपलब्ध हैं। यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा।