पटना। 20 अगस्त, समाजसेवी कमलनयन श्रीवास्तव की धर्मपत्नी स्वर्गीय रेणुबाला सहाय की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज दक्षिणी गांधी मैदान पटना भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय के समीप निर्धनों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर कमलनयन श्रीवास्तव, अभिषेक ,आशीष रंजन अपराजिता , अनामिका, मिताली राजेश राज आदि ने निर्धनों को भोजन पैकेट वितरित किए।
इस अवसर पर कमलनयन श्रीवास्तव ने कहा
गरीब को दान करना एवं भूखे को खाना खिलाना ही भगवान की असली भक्ति है और हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे । लोगों की मदद करना ही इंसानियत एवं मानवता है।गरीबों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.