सोनपुर। सोनपुर मेला और मां अंबिका भवानी मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटक मानचित्र में शामिल करने की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा से उनके पटना विभागीय कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा।
दिए गए मांग पत्र में एक महीने तक चलने वाले हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने बाबा हरिहरनाथ मंदिर तथा मां अंबिका भवानी मंदिर को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कर इसे राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि इन मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी और इसी वर्ष इस लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही साथ मंत्री नीतीश मिश्रा ने ओम कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि इस बार सोनपुर मेला के स्वरूप को वापस लौटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.