Header Ads Widget

रिलायंस Jio ने महंगे किए सभी रिचार्ज प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें नई कीमतें




जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जियो ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिये हैं। जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये का था जिसका दाम बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया है। जियो ने अपने सभी मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं। 

कितना महंगा हुआ प्लान, जानें नई दरें

  • एक जीबी में 209 रुपये वाले प्लान के लिए 249 रुपये और डेढ़ जीबी वाले 239 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये देने होंगे।                                               
  • पहले जो प्रतिदिन 2 जीबी वाला प्लान 299 रुपये में मिलता था उसके लिए अब ग्राहकों को 349 रुपये का भुगतान करना होगा।                                               
  • दो महीने वाले प्रतिदिन 2 जीबी वाले प्लान के लिए पहले 533 रुपये देने होते थे. उसके लिए अब 629 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।                                
  • 2.5 जीबी प्रतिदिन डेटा वाले 28 दिनों वाला प्लान पहले 349 रुपये में मिल रहा था. उसके लिए अब 399 रुपये का भुगतान करना होगा।                                  
क्यों बढ़ाए जा रहे हैं दाम?

इस मौके पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि इंडस्ट्री में इनोवेशन को बढ़ावा देने और 5 G एवं AI में इन्वेस्टमेंट द्वारा एक टिकाऊ भविष्य के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। डिजिटल इंडिया के लिए देशव्यापी हाई-क्वालिटी किफायती इंटरनेट जरूरी है और जियो को गर्व है कि हमारी कंपनी इस दिशा में योगदान कर रही है।

फिलहाल नई दरें जुलाई महीने से लागू हो जाएगी। जियो के इस फैसले से ग्राहकों की टेंशन बढ़ चुकी है।