पटना। पटना के नए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह आज पद ग्रहण कर अपने कार्यो को सम्भाल लिया इस मौके पर उन्होंने कहा राज्य में चल रही विकासात्मक कार्य में तेजी आएगी और अपने कर्मचारी पदाधिकारियो को महत्वपूर्ण निर्देश दिए वही आज जिला परिषद के चुने हुए जन प्रतिनिधि को भी बधाई दिया है उम्मीद है राज्य के विकास कार्यो में आगे आएंगे।
पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह आईएएस डॉ. चंद्रशेखर सिंह को फिर से पटना का जिलाधिकारी बनाया गया है। कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर सिंह को पटना डीएम पद से स्थानांतरित कर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। पटना डीएम बनने से पहले वह बिहार राज्य पथ विकास निगम में प्रबंध निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।