Header Ads Widget

इंद्राणी तालुकदार की वेबसीरीज प्रथा का पोस्टर रिलीज



मुंबई, जानीमानी अभिनेत्री इंद्राणी तालुकदार की आने वाली वेबसीरीज प्रथा का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

संतोष कश्यप के निर्देशन में बनी प्रथा में इंद्राणी तालुकदार, आदि इरानी, वर्षा उसगांवकर,  अविनाश बाधवा, गीतांजली गीत, गौतम चावला,  प्रसून,कनक, ने मुख्य भूमिका निभायी है। वेबसीरीज प्रथा का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

वेबसीरीज प्रथा के क्रियेटिव डायरेक्टर मुश्तकीम अली, निर्माता सूर्यभान कोटंबे हैं। वेबसीरीज प्रथा 9 रेड मूविज पर स्ट्रीम होगी।