Header Ads Widget

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में किया अच्छा प्रदर्शन।




न्यूज़ डेस्क। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आशुतोष झा ने बताया की बिहार के 20 जिलों में 1078 शाखाओं के माध्यम से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले इस वर्ष काफ़ी बेहतर और अच्छा प्रदर्शन किया है,साथ ही आशुतोष झा ने बताया की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने किस प्रकार इस वित्तीय वर्ष प्रॉफिट कमाया। इन्होंने बताया की बैंक का कुल व्यवसाय पिछले वर्ष 34 हज़ार सात सौ करोड़ था जो इस साल बढ़ कर लगभग 38 हज़ार 198 करोड़ तक पहुंच गया इस व्यवसाय में जमा और एडवांस दोनों शामिल है जिसमें बैंक ने कितना ऋण दिया, पिछले साल बैंक ने 11216 करोड़ ऋण दिया था जो बढ़ कर इस साल 12312 करोड़ हो गया, एवम बैंक के पास जो जमा राशि था वह 23484 करोड़ थी जो बढ़ कर 25412 करोड़ हो गया तो इस तरह से 34700 करोड़ से व्यवसाय 38200 करोड़ के आसपास पहुंच गया, इस दरम्यान बैंक ने प्रॉफिट भी कमाया ऑपरेटिव प्रॉफिट बैंक का 203 करोड़ था जो इस बार 222 करोड़ हो गया।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

साथ ही आशुतोष झा ने बताया की पिछले साल बैंक का वित्तीय प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिस कारण बैंक लॉस में था मगर इस साल हमलोगों ने मेहनत से इस बैंक को एक बार फिर से प्रॉफिट में ला दिया अब तक बैंक को हम लोगों 4 करोड़ का प्रॉफिट दिया है। इसका श्रेय आशुतोष जी ने अपने सभी बैंक के कर्मचारियों को दिया जिनके कारण यह आंकड़ा यहां तक पहुंचा साथ ही प्रत्येक ब्रांच ने भी 32 करोड़ से बड़ कर 35 करोड़ तक का बिजनेस किया जो की अपने आप में काफ़ी महत्व रखता है।

बैंक के बारे में एक और अच्छी बात अध्यक्ष जी ने बताई की बैंक का एनपीए NPA भी पहले काफ़ी बढ़ा हुआ करता था जो की पहले 45% था जो घट कर इस साल 35% हो गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के योजनाओं के बारे में बात करते हुए इन्होंनो बताया कि ग्रामीण इलाकों में हमारा बैंक विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों, जीविका दीदीयों आदि को लोन उपलब्ध करवा रहा है, इसके अलावा बिहार वासियों को भी रिटेल लोन जैसे हाउसिंग लोन, वाहन लोन, व्यवसाय लोन आदि दिया है जिससे लोग अपना व्यवसाय करते हुए अपने पैरों पर खड़े हो सके। जीविका दीदीयों के समूह अधिकतर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ही जुड़ी हुई हैं।ग्रामीण इलाकों में यह बैंक काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसका मुख्य कारण न्यूनतम ब्याज दर है जो अन्य किसी भी बैंक से कम है।