न्यूज़ डेस्क। सिनेमा हॉल के संचालकों द्वारा घोषणा की गई थी कि 01 जून को मतदान करने के बाद अमिट स्याही लगी हुई उंगली दिखाकर कोई भी मतदाता किसी भी सिनेमा हॉल के किसी भी शो में एक और दो जून को टिकट की खरीद पर 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकता हैं।
दरअसल 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी। वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने पहल की है। वोटरों को मूवी टिकटों पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दिया जाएगा। कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी।
इसी कड़ी में पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गुरुवार को सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें मूवी टिकट के दाम में छूट देने का फैसला लिया गया है। मीटिंग में अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा मौजूद थे।
इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 1 जून को होने वाले 7वें यानि आखिरी चरण के मतदान के लिए रैपिडो ने भी एक बड़ी घोषणा की है।
रैपिडो की तरफ से 1 जून को मतदाताओं को पटना में निः शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी पटना ने कहा है कि मतदाताओं के लिए मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुकूलतम स्थितियां है। मतदान केन्द्रों पर सर्वोत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। सभी निर्वाचक 01 जून, को अपने-अपने घरों से बाहर आकर गर्व से वोट डालें।
यह भी पढ़ें ⤵️