मुंगेर में जन सम्पर्क अभियान के दौरान NDA प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर -38 मकसासपुर कि जनता ने पांच साल के कार्यों का मांगा हिसाब, युवाओं ने विरोध में लगाए नारे,युवाओं के विरोध के आगे एनडीए प्रत्याशियों को लौटना पड़ा बैरंग।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
"बड़े बे आबरू हो कर निकले तेरे कूचे से" ये मशहूर शेर की लाइन उस वक्त चरितार्थ हो गई जब मुंगेर में एनडीए प्रत्याशि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जब जनता से वोट मांगने शहरी क्षेत्र के मकससपुर वार्ड नंबर 38 पहुंचे तो उन्हें वहां जनता के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा, जनता ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया और उनसे उनके 5 सालों के कार्यकाल का हिसाब मांगा तो वे झल्ला गए और जनता से माइक लेकर जनता को जवाब देने कि बजाय वो जनता से हांथ छुड़ाकर चुपचाप चल दिए।
वहीं मकससपुर के अक्रोषित युवाओं कि माने तो बिगत 15 सालो से वो सौतेला व्यवहार झेल रहे है उनका कहना है कि शाम 7 बजे के बाद कोइ टोटो चालक या ऑटो चालाक रोड कि हालत जर्जर रहने के करण मनसरी तल्ला से मकससपुर आना नहीं चाहता है जिससे मकससपुर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं युवाओं ने कहा ये पांच सालों में पहली बार इस इलाके में आए है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.