पटना,13 मई 2024 , पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र 30 के लिए डॉ संजय बाल्मिकी निर्दलीय प्रत्याशी अपना उम्मीदवारी पर्ची दाखिल किया । नामांकन कार्य क्रम के पहले अदालत गंज पटना में डॉ संजय बाल्मिकी ने परम् पूज्य एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके चरणों में सादर नमन किये और बाबा साहेब अमर रहें संविधान के सम्मान में डा संजय बाल्मिकी मैदान में आदि जोरदार नारे लगाए ।
इस अवसर पर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव, नंदकिशोर दास , उमेश राउत, मिथलेश भारती, संजय गांधी, बैजनाथ गांधी, प्रदीप कुमार, गजेन्द्र मांझी, मनोज कुमार, अखिलेश राउत, बबलू कुमार , कुमारी सविता, पूनम देवी, एतवारी देवी, प्रेरणा कुमारी, भोली कुमारी , सिंकू कुमारी, सहित सैकड़ों महिला पूरुष सामिल थे । नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकलने पर डॉ संजय बाल्मिकी ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के आम जनता भाजपा कांग्रेस से उब चुकी है पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र के जनता बदलाव चाहती है । प्रधान महासचिव नंदकिशोर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अपनी विफलता से हार का डर सता रहा है इस लिए मोदी जी को रोड़ पर उतना पड़ा । नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ ।