Header Ads Widget

मतदान केंद्र संख्या 210 मध्य विधालय चक इमराहिम शंकरपुर के पीठासीन पदाधिकारी की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत



Munger election breaking :

मतदान केंद्र संख्या 210 मध्य विधालय चक इमराहिम शंकरपुर के पीठासीन पदाधिकारी की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत । परिजनों में मचा कोहराम । आज सुबह मतदान केंद्र पर ही हुई मौत ।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक मुंगेर के मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर स्थित बूथ संख्या 210 पर पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी. इस पर स्टाफ के लोग उनको तुरंत अस्पताल ले गए जहां उनको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत ही वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.