Header Ads Widget

काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पहुंचे भागलपुर,अजीत शर्मा के नॉमिनेशन में रहेगें शामिल।

 



काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि भागलपुर में इंडिया गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के विधायक अजीत शर्मा का आज नामांकन है हम सभी नेता आज भागलपुर जा रहे हैं। और जनसभा होने वाली हैं इस लिए हमलोग वहां जा रहे हैं. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार में 40 के 40 सीट हम लोग जितने जा रहे हैं.




वही बीजेपी की ओर से लगातार दवा की जा रही है कि 40 के 40 सीट बिहार में जीतेंगे इसको लेकर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल की हसीन सपने देख रहे हैं.

 वहीं पप्पू यादव को लेकर कहा कि आला कमान सभी चीज देख रही है उन पर कार्रवाई होगी.

जब औरंगाबाद जैसे सीट हम लोगों के हाथ से चली गई जब निखिल सिंह ने चुप्पी साध ली तो  पप्पू यादव को भी समझदारी आनी चाहिए था लेकिन जो कर रहे हैं वह आला कमान देख रही है..