Header Ads Widget

पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म




बिहार की चार उन्हीं लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ, जहां 2019 में वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में बिहार की इन चार सीटों पर औसतन 53.47 फीसदी वोट पड़े थे, इस बार निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों से पहले अनुमान में यह प्रतिशत 48.23 तक ही पहुंच सका है।

चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक सामान्य सीट औरंगाबाद में 49.95 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं नवादा में सबसे कम 40.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। इधर, गया सुरक्षित सीट पर 48.54 प्रतिशत और जमुई सुरक्षित सीट पर 47.09 प्रतिशत पर मतदान हुआ। चार सीटों को मिलाकर कुल 46.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म

अंडमान निकोबार में 5 बजे तक 56.87% मतदान हुआ
अरुणाचल प्रदेश में 63.27%,आसाम में 70.77% वोटिंग
बिहार में 46.32%,छत्तीसगढ़ में 63.41% मतदान हुआ
जम्मू कश्मीर में 65.08%,लक्ष्यद्वीप में 59.02% वोटिंग
मध्यप्रदेश में 63.25%,महाराष्ट्र में 54.85% मतदान
मणिपुर में 67.66%, मेघालय में 69.91% मतदान हुआ
मिजोरम में 52.73%, नागालैंड में 55.79% मतदान
पांडुचेरी में 72.84%, राजस्थान में 50.27% मतदान
सिक्किम में 67.58%, तमिलनाडु में 62.02% वोटिंग
त्रिपुरा में 76.10%,उत्तर प्रदेश में 57.54% वोटिंग
उत्तराखंड में 53.56%,वेस्ट बंगाल में 77.57% मतदान