भारत- नेपाल सीमा से सटे जोगबनी चेक पोस्ट स्थित इंडो -नेपाल भूमि पत्तनन के छठे स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भूमि पत्तनन केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया, इस मौके पर सांसद ने कहा नेपाल के विकास में भारत विश्वसनीय साझेदार है।
और इस केंद्र की स्थापना के बाद दोनों देशों के बीच बेटी- रोटी के संबंधो के साथ व्यापार भी बढा है , जिससे आज दोनों देशों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है। स्थापना दिवस के मौके सांसद प्रदीप कुमार सिंह जी के साथ आईपीसी जोगबनी के मैनेजर रत्नाकर प्रसाद यादव, नेपाल सीमा के अधिकारी, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा एवं कोषाध्यक्ष रोहित यादव के साथ कई कर्मचारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।