- पलासी में आयोजित श्री विष्णु यज्ञ के समापन समारोह में पहुंचे सांसद
- धार्मिक अनुष्ठान से समाज में बनी रहती है शांति- सांसद
- अररियावासियों पर पालवहर्ता भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे- सांसद
सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा।
अररिया।, पलासी प्रखंड के भिखा पंचायत में चल रहे चार दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के समापन समारोह में पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भगवान श्री विष्णु सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिभा को दंडवत प्रणाम कर लोकसभा क्षेत्र के सुख, शांति सहित विकसित अररिया की कामना की।
यज्ञ स्थल पर पहुंचे सांसद ने कहा कि जहां तक यज्ञ की ध्वनि पहुंचती है, वहां तक वातावरण पवित्र बना रहता है। धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से सुख शांति व सदभाव बना रहता है उन्होंने कहा कि भगवान हमारे अररिया वासियों के जीवन में सुखी, समृद्धि एवं खुशहाली प्रदान करें। सांसद ने श्री विष्णु यज्ञ में शामिल आयोजक समिति सहित स्थानीय ग्रामीणों को इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर साधुवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.