Header Ads Widget

श्रीमद्भागवत कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

 

ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

पटना/बिहार : पटना दीघा स्थित फेयरफील्ड कॉलोनी में 13 मार्च से 20 मार्च तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं श्रीधाम वृंदावन से आये कथावाचक श्रीकृष्ण मुरारी जी महाराज द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया जा रहा है। फेयर फील्ड कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का षष्ठम दिवस में कथा श्रवण कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। 

श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय श्रीकृष्ण मुरारी जी महाराज ने योगेश्वर श्री कृष्ण की अनन्य लीलाओं के साथ रुक्मणी विवाह का प्रसंग श्रवण कराया जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। भागवत कथा को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे। इस पावन पुनीत कथा के मुख्य यजमान श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, खुशबू सिंह उनके माता पिता, तथा श्री कृष्ण कुमार सिंह, विक्की आदि ने मिलकर इस आयोजन में अपनी सह‌भागिता दी। पूज्य महाराज श्री के मुख से प्रतिदिन हजारों श्रोता अपने आप को धन्य मान रहे हैं। वहीं कथा का आज विश्राम दिवस है।