समस्तीपुर, भारतीय वायुसेना के अधिकारियो ने अग्निवीर में बहाली के लिए रंजन आई0 टी0 आई0 के छात्रों और आस्ट्रिक कंप्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दलसिंहसराय बीएसडीसी के छात्रों का मार्गदर्शन किया।
संस्थान के छात्रों के द्वारा 14ASC कोची केरला के विंग कमांडर पी0 के0 सिंह के साथ 10ASC बिहटा पटना के सार्जेंट हिमांशु कंडारी व गोपाल नेगी को चंदन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बुके व शाल के साथ आगत अतिथियों का स्वागत किया।
विंग कमांडर पी0 के0 सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य पर अडिग रहें। उन्होंने वायुसेना में उपलब्ध अवसर कि जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट कि बात कही। वायुसेना में बहाली के विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों ने उनसे अग्निवीर, कमीशन पद बहाली के बारे में प्रश्न पूछा। कार्यक्रम में संस्थान के राजीव रंजन, मनीष रंजन, रुपेश रंजन के अलावे संस्थान के शिक्षकगन मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.