Header Ads Widget

बीमा भारती को राजद की ओर से मिला सिंबल पूर्णिया से बनी उम्मीदवार।




न्यूज़ डेस्क। बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ेंगी। पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन कर बीमा भारती ने बुधवार को बोला कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें सिंबल भी दे दिया है और 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन करेंगी।

जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हुई बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर पप्पू यादव की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेतृत्व का मामला है।

ऐतिहासिक वोट से लोकसभा का चुनाव जीतेंगे। 

बीमा भारती ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है। पूर्णिया की जनता मेरे लिए भगवान है। जिस तरीके से उन्होंने 5 बार रुपौली विधानसभा से विधायक का चुनाव जिताया, उसी तरह इस बार लोकसभा का चुनाव जीतेंगी। पप्पू यादव से बात हुई है। मैंने उन्हें बस इतना ही कहा, चुनाव में बहन का साथ दें।

इस सीट को लेकर उनकी कांग्रेस से लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव तक से बात हो चुकी थी। फिर अचानक इस तरह का विवाद क्यों खड़ा किया गया, यह उनके समझ से परे है। पप्पू यादव ने सवालिया लहजे में यहां तक कह दिया कि मुझे पता नहीं है कि लालू यादव जी को मुझसे क्या परेशानी है।

उन्होंने कहा कि इस सीट को लेकर क्या समस्या है, कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से अभी बात चल रही है। हालांकि उन्होंने इस सीट पर अपना दावा ठोकते हुए कहा कि अब तक पूर्णिया सीट से लड़ना तय है। कांग्रेस को छोड़ने पर कहा कि इस पार्टी से पुराना नाता है। इसे कभी नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णिया क्षेत्र में वे काफी समय से लोगों के बीच संपर्क करने में जुटे हुए हैं। जन संपर्क यात्रा भी कर रहे हैं। इसका जबरदस्त रिस्पांस उन्हें मिल रहा है। ऐसे में सीट छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है।

गौरतलब है कि बुधवार को बीमा भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव व युवा नेता तेजस्वी यादव का उन्हें आशीर्वाद मिल गया है। माता राबड़ी देवी का भी आशीर्वाद है। पूर्णिया लोकसभा सीट पर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को नामांकन होगा। पप्पू यादव पर पूछे गए सवाल पर कहा कि वे मेरे सम्मानीय हैं। ऐसे में पार्टी के निर्णय के साथ उनका भी सहयोग रहे।