पटना। दिनांक 10.03.2024 (रविवार) को आयुष आयुर्विज्ञान अनुसंधान एवं अस्पताल संस्थान, पटना के चौथी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एक दिवसीय सेटीफिक सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 50 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रिीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० सी०पी० ठाकुर जी रहें। विशिष्ट अतिथि आयुष राज्य समिति, बिहार सरकार के कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ० धनंजय शर्मा, पटना होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य, डा० राकेश कुमार शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 संजय पासवान, भाजपा नेता, रविन्द्र रंजन । डा० संजय कुमार झा, प्रो० प्रेम कुमार, बेगुसराय के आयुष चिकित्सा प्रभारी डॉ० रतनेश्वर शर्मा, डा० रतनेश चौधरी जाने माने शल्य प्राकृतिक एवं आध्यापक चिकित्सक डा0 सुरेन्द्र राय, डा० वी0के0 तिवारी, डा० अश्वनी कुमार राय सहित कई गणमान्य चिकित्सक समारोह में शामिल हुए।
समारोह में डा० सी०पी० ठाकुर जी को भारतीय आयुष चिकित्सक महासंघ की ओर से जीवंत युग महापुरूष चिकित्सा महाविज्ञान सम्मान देकर सम्मानित किया गया। डा० ठाकुर जी सहित 50 चिकित्सकों को भारतीय आयुष चिकित्सक महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया।