अररिया-
सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा।
फारबिसगंज- बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अररिया के अनुमंडल मुख्यालय ली एकेडमी फारबिसगंज के खेल मैदान से महाशिवरात्रि के अवसर पर सुंदर नाथ धाम सुंदरी कुर्साकाटा में अपना सेवा प्रदान करने हेतु 60 स्काउट गाइड का जत्था रवाना जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद साह एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड जूही मल्लिक के नेतृत्व व शाहिद आलम स्काउट मास्टर के देखरेख में रवाना हुआ।
पांच दिवसीय सेवा शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड जत्था को भारत स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त ( व्यस्क संशाधन) श्री कुमार ठाकुर, डीओसी बैजनाथ प्रसाद साह, स्काउटर राशिद जुनैद राष्ट्रपति पुरस्कृत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि सेवा शिविर में स्काउट गाइड के द्वारा 8 मार्च से 11 मार्च तक महाशिवरात्रि के अवसर पर आए हुए लाखों श्रद्धालुओं का सेवार्थ अपना सहयोग भीड़ नियंत्रित , पंक्तिबद्ध कर लोगों को पूजा अर्चना करने में, असहाय, दिव्यांग लोगों को पूजा अर्चना करने में सहयोग प्रदान करने आदि में मुख्य भूमिका अदा किया जाएगा।
श्री कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के स्काउट गाइड के द्वारा प्रशासनिक एवं गैर- प्रशासनिक अनेकों आयोजन में सहयोग प्रदान कर बच्चों में जो सामाजिक, सांस्कृतिक भावनाएं जागृत की जाती है वह अतुलनीय व प्रशंसनीय है। स्काउटर राशिद जुनैद राष्ट्रपति पुरस्कृत ने कहा कि स्काउटिंग का बच्चों के जीवन में काफी अहम योगदान है जहां बच्चों में शैक्षणिक, शारिरिक क्रियाकलाप को बढ़ावा दिया जाता है वहीं सेवा भाव जागृत करने में अहम भूमिका निभाती है। साथ ही बच्चों में अनेकों कौशल का विकास होता है। इस सेवा शिविर में स्काउट लीडर अमन राय एवं गाइड राखी मलिक के अलावा मो० सब्दुल, अभिनव कुमार, मिथिलेश कुमार, अंश कुमार, मोहम्मद कबीर, राहुल कुमार, राजा, शाहबाज, अंकित, आशुतोष, मो० इकबाल, आर्यन, नुरेशा खातून, निशा कुमारी, भारती कुमारी, मुन्नी कुमारी, रिया कुमारी, कल्पना कुमारी, कुसुम कुमारी, उषा कुमारी, शिल्पी कुमारी, मानसी कुमारी के साथ अन्य स्काउट गाइडो के द्वारा सेवा कार्य में मुख्य भूमिका अदा की जायेगी।