प्रतापगढ़। शहर के बाबागंज स्थित मधु इलेक्ट्रिकल्स पर फिलिप्स इलेक्ट्रिकल्स शोरुम का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने कहा कि अब शहर में लोगों को ब्रांडेड सामान मिलने में आसानी होगी।
मधु इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर मधुकर शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि अब जिले के लोगों के लिए फिलिप्स के इलेक्ट्रिक उपकरण क्रय करने की सुविधा मधु इलेक्ट्रिकल्स के माध्यम से मिलेंगी।इस दौरान कंपनी की ओर से शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे अधिकारियों में प्रमुख रूप से कंपनी के यूपी हेड मयंक बाजपेई एवं अर्पित दुबे , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ राम अचल कुरील सहित कई गणमन व्यक्ति उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.