Header Ads Widget

इलेक्टोरल बान्ड मोदी सरकार का आर्थिक राजद्रोह- डा0 अखिलेश




पटना। स्टेट बैंक आफ इंडिया के द्वारा भाजपा को इलेक्टोरल बान्ड के तहत चंदा देनेवालों का नाम उजागर न करने के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में गुरूवार को धरना-प्रदर्शन किया। बिहार के 40 संगठनात्मक जिलों और 534 प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसके अलावा राजधानी पटना के गाँधी मैदान स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा के सामने सैकड़ों कांग्रेसजनों ने बैंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक फंडिंग के लिए लाये गये इलेक्टोरल बान्ड को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया और एसबीआई को चंदा देने वालों का नाम सार्वजनिक करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एसबीआई को छः मार्च तक नाम की सूची सार्वजनिक करनी थी लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में बैंक तीन महीने का अधिक समय की मांग कर रही है। इसी बीच लोक सभा का चुनाव होना है, इसलिए कांग्रेस इस साजिश के खिलाफ उठ खड़ी हुई है।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने संदेश में कहा कि इलेक्टोरल बांड वास्तव में मोदी सरकार का एक बड़ा घोटाला है जिसके तहत मोदी सरकार ने विरोधी दलों एवं उनको दान देनेवालों को दंडित करने की नापाक साजिश रची थी। हैरानी इस बात की है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद एसबीआई नाम सार्वजनिक करने से भाग रही है। साफ है कि बैंक मोदी के डर से ऐसा कर रहा है ताकि मोदी के पूंजीपति मित्रों का नाम उजागर न हो पाए। हकीकत यह है कि इलेक्टोरल बान्ड स्कीम मोदी सरकार द्वारा किया गया आर्थिक राजद्रोह है इसकी जाँच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि एसबीआई अविलम्ब भाजपा को इलेक्टोरल बान्ड के द्वारा करीब बीस हजार करोड़ देनेवाले सरकारी मित्रों का नाम सार्वजनिक करे। 

विरोध प्रदर्शन में जो लोग शामिल हुए उनमें प्रमुख है- ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कुमार आशीष, शशि रंजन, आनन्द माधव, डा0 विनोद शर्मा, अरविन्द लाल रजक, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, सुमन कुमार मल्लिक, शशि कांत तिवारी, संजय यादव, धनंजय शर्मा, संजय पाण्डेय, उदय शंकर पटेल, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुधा मिश्रा, निधि पाण्डेय, रवि गोल्डेन, विमलेश तिवारी, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, गुरूदयाल सिंह, सुदय शर्मा, वशी अख्तर, विशाल झा, सरदार जगजीत सिंह, निशांत करपतने, अभय जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, पवन केसरी, अब्दुल वाकी सज्जन, यशवन्त कुमार चमन, विशाल यादव, समीम अख्तर, धीरज कुमार, शिवनारायण सिंह, दीपक शर्मा, आदित्य पासवान, गोपाल कृष्ण, डा0 परवेज, ललन यादव, पंकज पासवान, उमेन्द्र सिंह, शंकर झा, अशोक यादव, मो0 कामरान इत्यादि।

राजेश राठौड़,
चेयरमैन, मीडिया विभाग,
बिहार कांग्रेस