सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा :
दिनांक-22.02.24 को बंधन बैंक की शाखा फारबिसगंज से फुलकाहा बंधन बैंक ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन अन्य साथी के साथ बारह लाख रूपया नगद लेकर टाटा इंडिगो कार से फुलकाहा ब्रांच संध्या में जा रहे थे। इसी क्रम में रामपुर ओभर ब्रीज के आगे पावर हाउस के पास एन एच 57 पर बाईक सवार अपराधकर्मीयों के द्वारा उक्त कार को ओभर टेक कर रूपया से भरा बैग लूट कर फिरार हो गये।
ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
इस संदर्भ में फारबिसगंज थाना कांड संख्या-139/24 दिनांक-22.02.24 धारा-394 भा०द०वि० अंकित किया गया था। घटना के क्रम में कार को ओभरटेक करने के दौरान हथियार के भय से कार के चालक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस क्रम में अपराधकर्मी का एक बाईक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके कारण कार पर सवार तीन बंधन बैंक के कर्मी एवं एक अपराधी जख्मी हो गये थे। घटनास्थल से जख्मी अपराधकर्मी भागने का प्रयास कर रहे थे।
इसी क्रम में पुलिस की तत्परता से उक्त भाग रहे अपराधकर्मी को स्थानीय लोगो से प्राप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कांड के उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अररिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। उक्त छापामारी टीम के द्वारा बंधन बैंक फारबिसगंज एवं बंधन बैंक से घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया साथ ही अपराधकर्मी के भागने की दिशा में एन एच 57 पर पुर्णिया से लेकर अररिया एवं जोगबनी तक तथा फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गो पर लगे सैकड़ो सीसीटीवी को खंगाला गया तथा तकनिकी साक्ष्य संकलन के आधार पर पश्चिम बंगल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहो पर छापामरी किया गया। ततपश्चात इस कांड का उदभेदन किया गया। कांड उदभेदन के क्रम में अररिया एवं पुर्णिया पुलिस के संयुक्त छापामारी में मास्टर माइंड मो० जावेद को इस घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। रूपये के बरामदगी एवं शेष बचे अपराधकर्मीयों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापामारी अभियान जारी है।
गिरफ़्तारी :-
01. दीपक कुमार मंडल उम्र 24 वर्ष पे०- राजेश मंडल सा०- मझुआ वार्ड नं०-09 थाना-फारबिसगंज जिला-अररिया।
02. मो० शाहजहाँ मंसूरी उम्र 29 वर्ष पे०-मो रईस उद्वीन मंसूरी सा०- जमाल चौक रंगपुरा थाना-मीरगंज जिला-पुर्णियाँ।
03. सोनू कुमार पासवान उम्र 28 वर्ष पे० उपेन्द्र पासवान सा०-पूर्णिया, अड़गड़ा चौक वार्ड नं-02 थाना-मधुबनी T.O.P जिला पूर्णियाँ।
बरामदगी:-
01. टी०भी०एस० अपाची मोटरसाईकिल नं- BR 38AR 9264
02. टी० भी०एस० अपाची मोटरसाईकिल नं- BR 01AS 1498
03. मोबाईल- 03
04. सेमी ओटोमेटिक पिस्टल-01
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.