पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना परिसर में बिहार पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस दिवस मनाया गया।
जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस के महानिदेशक आर एस भट्ठी के निर्देशानुसार बुधवार को दुल्हिन बाज़ार व सहित सभी थाना परिसर में धूमधाम से बिहार पुलिस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर थाना परिसर व थाना भवन को सजाया गया। उसके बाद शाम को इलाके के गण्यमान्य लोगो को पुलिस के द्वारा आमंत्रित कर बुलाया गया तथा साथ मे एक कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस व जनता के बीच विश्वास स्थापित किया गया.
मौके पर दुल्हिन बाज़ार थानाध्यक्ष सोनू कुमार व ख़िरीमोड अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार पुलिस की ओर से आयोजित जन विश्वास संकल्प हमारा अभियान के तहत कराई गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनता व पुलिस के बीच दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित करना है।
कार्यक्रम में पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार, एसडीओ जयचन्द्र यादव, एसएचओ सोनू कुमार, अमरेंद्र कुमार, रूदल कुमार, अर्जुन कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार, मुखिया राजीव रंजन शर्मा, विजय यादव, दशरथ प्रसाद, अंजू देवी, मो. बादशाह, आशा देवी, हरेकृष्ण कुमार, अमरेंद्र कुमार, अमलेश यादव सहित अन्य लोगो ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.