पटना। आज दिनाक 27 फरवरी 2024 को लोक पंच की स्थापना दिवस पर संस्कृति कार्यकर्म का आयोजन किया गया ,जिसमे विभिन्न प्रकार के गीतों की प्रस्तुति की गई एवं केक कटिंग किया गया।
लोक पंच के गायक अभिषेक राज ने मनमोहक गानों से सब को अभिभूत कर दिया , उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की, लोक गीत में - जुग जुग जिया हो लालना भावना के भाग जगल हो, रहे अपनी धुन में मगन मोरे सैया, बाबा हरी हर नाथ, आदि गानों से समा बांध दिया, लोक पंच की युवा गायिका प्रिया कुमारी ने अपने गीतों से लोगों को प्रभावित किया।
रजनीश पांडे ने कार्यक्रम का संचालन मजेदार ढंग से किया। लोक पंच के कलाकारों ने बहुत सारी प्रस्तुति दी।
लोक पंच के वरिष्ठ सदस्य फिल्म निर्देशक विजेंद्र महाजन ने लोक पंच को शुभकामना दी। उपस्थित लोगों में लोक पंच के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुमार रोहित, संस्थापक सदस्य संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष निरू कुमारी, रजनीश पांडे, डॉ विवेक ओझा, कृष्ण देव, अभिषेक राज, रोहित कुमार, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, कुमारी आरती, देवयंक महिवाल आदि।
लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम की समाप्ति की . . .
आपका
मनीष महिवाल
सचिव
लोक पांच
93048 58403
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.