Header Ads Widget

नासरीगंज में ट्रैक्टर बालू घाट का संचालन शुरू



जिला संवाददाता | सासाराम

लंबे इंतजार के बाद रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड में ट्रैक्टर बालू घाट से बालू खनन की शुरूआत हुई। बुधवार को अमियावर स्थित सोन तट पर साढ़े तीन नंबर घाट पर पुजा-अर्चना के बाद बालू खनन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसे लेकर आम लोगों से लेकर ट्रैक्टर संचालकों में हर्ष है। 

वहीं इस अवसर पर ठेकेदार संजय सिंह ने कहा कि वाहन चालकों और ग्राहकों को विशेष सुविधा देने के लिए ट्रैक्टर घाट का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य पर बालू उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर घाट संचालक मंटू सिंह व सिन्नू, प्रिंस सिंह, सैयद शेरजहां, प्रमोद सिंह, रौनक सिंह, कन्हैया सिंह, इमरान आलम, डॉ॰ नौशाद आलम, निर्मल सिंह, रौशन कुमार, लालू यादव, जसीम उर्फ पप्पू इत्यादि उपस्थित थे।