Header Ads Widget

कंकड़बाग में खुला रॉयल इनफील्ड का शोरूम सुखमनी इलीट




न्यूज़ डेस्क। पटना कंकड़बाग मेन रोड पर रॉयल इनफील्ड का नया शोरूम सुखमनी इलीट का आज भव्य उद्घाटन हुआ। रॉयल इनफील्ड लिमिटेड के अंच प्रमुख श्री नितिन शर्मा ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रौशन मैथ्यू के उपस्थिति में फीता काटकर शोरूम का विधिवत शुभारंभ किया।

सुखमनी मोटर के डीलरशिप के रूप में सुखमनी ग्रुप का यह तीसरा शोरूम है। अब तक पटना के बाहरी छोड़ पर रॉयल इनफील्ड का शोरूम था जबकि अब बीच शहर में पहला शोरूम के खुलने से पटना के युवा बाइक प्रेमियों को रफ्तार और आकर्षण के युग से न्य साक्षात्कार कराएगा। पटना के जीरो माइल में 2012 में पहला शोरूम खोलने के बाद दूसरा बाढ़ और अब तीसरा शोरूम कंकरबाग में रोड पर खुला है।

लगभग आठ हजार दो सौ वर्गफीट में फैला यह शोरूम एवं वर्कशॉप आज के युवाओं के बाइक लव को साकार करने के उद्देश्य से बनाया गया है। रॉयल इनफील्ड के सभी अत्याधुनिक और लोकप्रिय मॉडल के अलावा कंपनी एक्सेसरीज यहाँ उपलब्ध है। शोरूम संचालक और सुखमनी मोटर्स के प्रबंध निदेशक श्री अमनदीप सिंह ने बताया कि सुखमनी ग्रुप का लक्ष्य ग्राहकों की संतुष्टि है। इसके लिए प्रबंधन बाइक की बिक्री के बाद सर्विस पर अधिकतम ध्यान केंद्रित करती है। नए शोरूम के साथ भी विशेषीकृत सर्विस सेंटर डॉ आर एन सिंह लें के निकट बनाया गया है , जहां पांच ऑटोमैटिक रैंप के साथ पचास गाड़ियों के सर्विस की सुविधा उपलब्ध है। वर्कशॉप में भी नई बाइक डिस्प्ले एवं टेस्ट राइड की सुविधा उपलब्ध है।

उद्घाटन के शुभ अवसर पर कंपनी प्रबंधन के स्लेव शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।