Son of Simanchal Gyan Mishra
अररिया, मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के 43 में स्थापना दिवस को लेकर मौलाना अबुल कलाम आजाद डे अवसर पर आज शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज अलम बिहार सरकार खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।
माननीय मंत्री ने मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सचिव इश्तियाक आलम के सुझाव को स्वीकृत करते हुए अपनी सहमति व्यक्त करते हुए 4 जनवरी को स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन(पूर्व केंद्रीय मंत्री) के जन्मदिन पर राज स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का अपना सहमति प्रदान किया सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रशस्तिपत्र दिया गया जो निम्न है।
मैराथन दौड़ 6 किलोमीटर बॉयज
1. अमर कुमार 2. विकु कुमार 3. सुजीत कुमार
मैराथन दौड़ 6 किलोमीटर गर्ल्स
रेणु कुमारी, इंद्राणी कुमारी, प्रियंका कुमारी
100 मीटर बॉयज ओपन
तुषार राज, सुजीत यादव, सैफ आजम
100 मीटर्स गर्ल्स
इंद्राणी कुमारी, रुखसार, समन् नाज
100 मीटर ओपन गर्ल्स
उम्मे हबीबा, मज़इया नाज ,सबिया सुल्तान
800 मीटर बॉयज
तुषार राज, अमर कुमार मंडल, सुजीत यादव
लॉन्ग जंप गर्ल्स
जसिया, श्यामा ,आयशा
200 मीटर गर्ल्स
रुखसाना, सबिया सुल्तान, सोनम नाथ, समा वारिस
लॉन्ग जंप बॉयज
मीसाबुल, प्रिंस कुमार, उबेद अख्तर
पेंटिंग ओपन में
रुचि कुमारी, आफरीन नाज, कल्याणी राज, फातिमा परवीन, हंसिका कुमारी, एमडी फहीम, खुशी जहां
200 मीटर बॉयज
इकबाल, उबैद अख्तर, गुलजार
म्यूजिकल चेयर रेस
शहजादी नूरी, फिजा वारिस माझिया नाज , क्लब के अध्यक्ष सत्येंद्र शरण. सचिन इश्तियाक आलम, सादिक हाशमी चिंपू ,मोतासिम जुबेरी, शकील अंसारी,जैकी अख्तर अंसारी, गोपाल झा, चेंज अंसारी,वकार अहमद, सदरे आलम, जैकी उल हुदा, शादाब समीम, क्लब के तंजील अहमद (झुन्नु )एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।