पटना, चौथा स्तम्भ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक प्रधान कार्यालय में हुई। औपचारिक संबोधन के बांद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम कुमार द्वारा श्री नरेश प्रसाद कर्ण को राष्ट्रीय महासचिव, बैजू कुमार को राष्ट्रीय सचिव, चंद्रकांत मिश्रा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शिवानंद गिरि को राष्ट्रीय मुख्य विधि सलाहकार, प्रकाश रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मो.कमर रिजवी को प्रदेश सचिव मनोनयन पत्र दिया गया एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के 10 सूत्री कार्यक्रम पर विशद् चर्चा हुई। बैठक का संचालन करते हुए चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि पत्रकारों को यह संस्था कैसे मदद करेगी। वहीं विधि सलाहकार शिवानंद गिरि ने कहा कि इस संगठन के किसी भी सदस्य को हम निःशुल्क मदद करेंगे और सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाकर हम उनकी मदद करेंगें। नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव नरेश प्रसाद कर्ण ने भी अपने विचारों से संगठन को अवगत कराया। कुछ नये सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय संयोजक बैजू कुमार ने किया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.