ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
न्यूज़ डेस्क। दिवसीय छठ पूजा उत्सव के आखिरी दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना सहित और कई अन्य स्थानों पर भक्तों को उगते सूर्य को सुबह का अर्घ्य देते हुए दृश्य सामने आए हैं। घरों से लेकर घाट तक छठी मईया का गीत बज रहा था। छठी मईया के गीत से माहौल भक्तिमय माहौल हो रहा। घाटों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. रविवार को लोग नए परिधान में माथा पर दौरा लेकर छठ घाट पहुंचे।
ऐसे ही एक परिवारों में मखनिया कुआं के रहने वाले आभूषण व्यवसाई अशोक कुमार गुप्ता ने भी अपने परिवार के साथ अपने घर की छत पर आस्था का महापर्व छठ मनाया।
मान्यता है कि छठ पूजा करने से घरों में सुख समृद्धि आती है। इसके साथ ही संतान प्राप्ति और उसके लंबी उम्र के लिए भी छठ पूजा किया जाता है।कई लोग संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मानते हैं। मन्नत पूरी होने पर धूमधाम से छठ व्रत करते हैं।
घरों से लेकर कॉलोनियों, सोसाइटी और अन्य स्थानों पर इस महापर्व को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे और हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस तरह सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महाव्रत का समापन किया गया।