Header Ads Widget

उषा मार्टिन व्लर्ड स्कूल के बच्चों ने डांस कंपटीशन में दी मनमोहक प्रस्तुति



पटना, उषा मार्टिन व्लर्ड स्कूल के बच्चों ने रोटरी क्लब ऑफ पटना 42 वीं इंटर स्कूल डांस कंपटीशन में मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।



  डांस कंपटीशन में उषा मार्टिन व्लर्ड स्कूल के पांचवी क्लास से नवीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रस्तुति देने वाले बच्चों में नियति सौम्या , अदिति , आसी , अनुराधा , श्रवणी , सना दीवान , प्रतिज्ञा, सौरभ, विराट, अभिषेक, स्वंय, अयान,  विराज, शौर्या सतीश, अनंता, श्रेया, आदित्या, पुरूषोत्तम, श्रेया रंजन, रिभेषक राज, हिमांशु , अंश झा , श्रेष्ठ , रिषभ , राहुल , उत्कर्ष, साहिबा, श्रेया, खुशी, दिव्यांशी, प्रकृति, वैशनवी, माधवी , दीपाली और आयुषी शामिल रही। बच्वों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।



  उषा मार्टिन व्लर्ड स्कूल की डांस टीचर दीप ज्योति, आर्ट टीचर प्रियंका और खेल टीचर तनुजा किरण के मार्गदर्शन में बच्चों ने प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति देकखर उनके परिवार के लोग काफी खुश नजर आये।