Header Ads Widget

मिजिल्स-रूबेला उन्मूलन संबंधी लक्ष्य प्राप्ति को लेकर हो रही विशेष पहल



  • मिजिल्स-रूबेला उन्मूलन संबंधी लक्ष्य प्राप्ति को लेकर हो रही विशेष पहल
  • टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त संदेह को दूर करना जरूरी
  • कम आच्दादन वाले चिह्नित 110 स्थानों पर किया जा रहा नुककड़ नाटक आयोजित

अररिया, 27 अक्टूबर ।

Son of Simanchal Gyan Mishra 

जिले में नियमित टीकाकरण के आच्छादन में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार व यूनिसेफ की विशेष पहल से नियमित टीकाकरण मामले में कम आच्छादन वाले चिह्नित इलाकों में विशेष नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि टीकाकरण के संबंध में सही जानकारी लोगों तक पहुंचा कर उन्हें अपने पांच साल तक के बच्चों को सभी जरूरी टीका लगाने के लिये प्रेरित किया जा सके। 




इसी कड़ी में यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ सिद्धार्थ शंकर रेड्डी अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत अररिया पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने अररिया के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए जन जागरूकता को लेकर संचालित अभियान के संबंध में लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त की। इस क्रम में उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने शहर के नियमित टीकाकरण साइट पर पहुंच कर संचालित गतिविधियों का मुआयना किया। साथ ही टीकाकरण के आच्छादन में सुधार को लेकर संबंधित कर्मियों को कई जरूरी निर्देश दिये। इस क्रम में यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। 

घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिये करें प्रेरित -

नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये संचालित विशेष जागरूकता अभियान के संबंध में यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ सिद्धार्थ शंकर रेड्डी ने बताया कि वर्ष 2023 के अंत तक देश में मिजिल्स व रूबेला के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है। इसे लेकर हर स्तर पर जरूरी पहल की जा रही है। टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त संदेह को दूर करने व इसके महत्व के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विशेष पहल की जा रही है। 




उन्होंने रिफ्यूजल वाले इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में वे सिकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर लक्ष्य प्रमाणीकरण को लेकर संचालित गतिविधियों का मुआयना किया। संबंधित अधिकारियों को उन्होंने जरूरी निर्देश दिये। 

अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराना जरूरी -

नियमित टीकाकरण के साइट का निरीक्षण के क्रम में डीडीसी संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 तक मिजिल्स-रूबेला उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है। इसे लेकर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक योग्य बच्चों को एमआर टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके। उन्हें नियमित टीकाकरण के आच्छादन में सुधार को लेकर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी निर्देश दिये।