Header Ads Widget

पोषण माह अभियान की सफलता को लेकर रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित




  • पोषण माह अभियान की सफलता को लेकर रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
  • जिले में 01 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा पोषण माह अभियान
  • विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमलोगों को पोषण के प्रति किया जायेगा जागरूक 
अररिया, 02 सितंबर।

Son of Simanchal Gyan Mishra 

जिले में पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान का आयोजन किया जायेगा। अभियान के क्रम में व्यक्तिगत व सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाएं, किशोरियों व छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार को लेकर व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। इस क्रम में जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरण गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण संबंधी जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनाने की पहल की जायेगी। सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत की थीम पर आयोजित पोषण माह अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को डीपीओ आईसीडीएस मंजूला कुमारी व्यास की अगुआई में जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से निकल कर शहर के चांदनी चौक, काली मंदीर, थाना चौक के रास्ते पुन: समाहरणालय पहुंच कर संपन्न हुई। जहां विभागीय कर्मी सहित उपस्थित अन्य ने कुपोषण को पूरी तरह खत्म करने व पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। 
पोषण के प्रति जागरूकता अभियान का उद्देश्य- 
आईसीडीएस डीपीओ मंजूला कुमारी व्यास ने बताया कि पोषण माह अभियान के क्रम में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। इस क्रम में एनीमिया प्रबंधन, 06 माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान व इसके बाद अनुपूरक आहार के महत्व से लोगों को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए जिले को कुपोषण मुक्त बनाने की कारगर पहल अभियान का मुख्य उद्देश्य है।  

जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन- 

डीपीओ आईसीडीएस मंजूला कुमारी व्यास ने कहा कि इसी क्रम में चार सितंबर को पोषण शपथ व हस्ताक्षर अभियान संचालित किया जायेगा। सात सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई सह सुपोषण दिवस आयोजित होगा। वहीं 01 से 09 सितंबर के बीच आंगनबाड़ी सेविका गृह भ्रमण कर छह माह तक केवल स्तनपान व 6 माह के बाद ऊपरी आहार, दो वर्ष तक के बच्चों को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान को लेकर परामर्श देंगी। बच्चों की वृद्धि निगरानी, स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, शिक्षा विभाग व पंचायती राज सहित सहयोगी अन्य विभाग के सामूहिक प्रयास से अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने की बात उन्होंने कही। 

बच्चों के पालन-पोषण व विकास को मिलेगा बढ़ावा- 

जिला पोषण समन्वयक कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण माह अभियान के क्रम में 11 से 16 सितंबर के बीच पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0-3 व 3-6 साल के बच्चों के पोषण संबंधी परामर्श व अभिभावकों के बीच बच्चों के पालन-पोषण व विकास से संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा। 18 से 23 सितंबर के बीच मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण स्तर में सुधार हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस क्रम में 6 माह से ऊपर के बच्चों को घर में आसानी से बनने वाले आहार खाद्य विविधता विषय पर परामर्श कार्यक्रम होंगे। वहीं 20 से 30 सितंबर के बीच मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार, परामर्श व चर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी। कार्यक्रम में सीडीपीओ बबिता कुमारी, राजेश कुमार, रजा अहमद, महिला पर्यवेक्षिका सदारत खानम, नीलम कुमारी, ममता आनंद, कुमारी चंद्रम, रेखा कुमारी, शबा नाजनीन, पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अखिलेश कुमार, जिला मिशन समन्वयक शोहेब रूमी, लैंगिंक विशेषज्ञ महिला विकास निगम अनुज रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।