पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज राष्ट्रीय लोक जनता का पालीगंज के निजी कोचिंग सेंटर में 5 सितम्बर को पटना के विद्यापति भवन में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन एवं अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के सहादत दिवस को लेकर बैठक किया जिसकी अध्यक्षता मनोज कुशवाहा ने किया एवं संचालन छात्र जिलाध्यक्ष सन्नी मौर्या ने किया।
वहीं छात्र रालोजद के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रतीक कुशवाहा ने कहा कि पालीगंज विधानसभा से सैकड़ो चार पहिया वाहन खुलेगी जिसमे हर पंचायत से कम से कम 10 कार्यकर्ता को विद्यापति भवन लेकर चलना है वहीं छात्र नेता ने बताया कि STET परीक्षा फार्म भरने के लिए छात्रों को फिर से मौका दे सरकार लाखों आवेदक का तकनीकी खराबी होने के कारण फॉर्म नहीं भरा सका बिहार में इंटरनेट सेवा लगातार बाधित रही जिसके वजह से फॉर्म नहीं भरा पाया। फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक थी हम सरकार से मांग करते हैं कि नया तिथि को सरकार जल्द ऐलान करें।
मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव रजनीश गांधी, जिला महासचिव कृष्णा कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार ,अंकुश कुशवाहा अंकित कुमार एवं दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।