मधुबनी से आशीष झा
मधुबनी स्थित गांधी चौक पर रविवार को नीट व जेईई टेस्ट सीरीज सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आर के काॅलेज के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डाॅ. जेपी सिंह, एसडीओ राणा व्रजेश, दरभंगा, डीएनवाई काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. चन्द्रशेखर प्रसाद, रीजनल सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डाॅ. आर एस पांडेय, नवोदय विद्यालय मधुबनी के प्राध्यापक डाॅ. जेएसपी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डाॅ. विजय मेडिकल इन्टेरेंस टेस्ट सीरीज व इंजीनियरिंग टेस्ट सीरीज के नाम से संचालित इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने आए दर्जनों छात्र-छात्राओं का हौसलाअफजाई करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चाहत की दुनियां में कुछ भी पाना मुश्किल नहीं होता है। आपकी सफलता आपकी चाहत की मात्रा पर निर्भर करती है। संस्था के निदेशक डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि यहां बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हरिश्चन्द्र यादव ने की। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. रामदयाल यादव ने किया। मौके पर सैकड़ों छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।