अररिया भाजपा सांसद प्रदीप सिंह आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर नरपतगंज बाजार स्थित NH-57 पर बनने वाले अंडरपास / फ्लाईओवर के निर्माण एवं कई सड़कों के चौड़ीकरण व रखरखाव के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मांग. पत्र सौंपा । मंत्री जी ने अंडरपास / फ्लाईओवर के निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करवाने का भरोसा दिया। उक्त जानकारी स्थानिय संसद प्रदीप सिंह ने दिया।
निम्नलिखित सड़के कुछ इस प्रकार है-
1. अररिया मुख्यालय स्थित पचकौड़ी चौक से वाया रामपुर, पटेगना, ताराबाड़ी, कुर्साकाँटा से नेपाल बॉर्डर कुआरी तक PWD मार्ग है जिसकी लम्बाई लगभग 40 किलोमीटर है जिसके लिए पूर्व में ही लगभग 85 फीट जमीन अधिकृत किया जा चुका है।
2. NH 327 E जोकीहाट भेभड़ा चौक से थाना पलासी, कलिआगंज, टेढ़ागाछ से फतेहपुर, फतेहपुर से नेपाल बॉर्डर।
3. PWD मार्ग मिथिला पब्लिक स्कूल डोम सड़क से बंगाल बॉर्डर वाया कुर्साकाँटा से सिकटी फूटानी चौक से कलियागंज वाया झाला से गलगलिया।
4. NH 57 जो की मुजफ्फरपुर से पूर्णिया को जोड़ता है वाया अररिया से किशनगंज से सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल को जाने वाली मुख्य राजमार्ग है, इसकी मरम्मत एवं रख-रखाव
हेतु ठोस कदम उठाने की सख्त आवश्यकता है।
5. NH 327 E अररिया मुख्यालय से अररिया जीरो माइल तक जिसकी लम्बाई लगभग 3.5 किलोमीटर है, जिसका चौड़ीकरण तथा मार्ग के दोनो तरफ बने हुए नाले का विस्तार करना है।