Header Ads Widget

गायघाट तक 15 अगस्त से चालू हो जाएगा जेपी गंगा पथ। दीघा से गाय घाट जाना होगा आसान।



न्यूज़ डेस्क। पटना के गाय घाट तक 15 अगस्त को जेपी गंगा पथ चालू हो जायेगा. गाय घाट तक जेपी गंगा पथ का फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के पास चढ़ने व उतरने के लिए रैंप तैयार हो गया है.

पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ शुरू होने से पहले रंगाई पुताई और साफ सफाई का काम किया जा रहा है यानी अब दीघा से गायघाट तक सीधे जाया जा सकता है यानी अब सीधे दीघा से गायघाट जाना हो तो आपको अशोक राजपथ के जाम में नहीं फंसना होगा .


फिलहाल उतरने वाले रैंप से ही लोग चढ़ने का काम करेंगे. जेपी गंगा पथ पर चढ़ने के लिए बन रहे एप्रोच रोड में जमीन की समस्या हो रही है.सूत्र ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गाय घाट तक पिचिंग का काम पूरा हो गया है. जेपी गंगा पथ की रेलिंग को फिनिश किया जा रहा है.




जेपी गंगा पथ से उतरनेवाले एप्रोच रोड में भी पिचिंग काम पूरा हो गया है.निर्माण का काम संपन्न होने पर अब फाइनल टच दिया जा रहा है.

जानकारों के अनुसार जेपी गंगा पथ पर गाय घाट के समीप चढ़ने के लिए कनेक्टिविटी रोड तैयार हो रहा है. एप्रोच रोड के निर्माण में जमीन की बाधा होने से निर्माण में देरी हो रही है. जेपी गंगा पथ के चालू होने पर गाय घाट के समीप उतरने के लिए बनाये गये एप्रोच रोड से ही लोग चढ़ने व उतरने का काम करेंगे.