Header Ads Widget

के.के.पाठक के विरुद्ध प्रदर्शन करने की चेतावनी



  • के०के० पाठक के विरुद्ध प्रदर्शन करने की चेतावनी
  • के०के ०पाठक जैसे अभद्र व्यक्ति को शिक्षा विभाग में अफसरी करने का अधिकार नहीं
  • के०के० पाठक पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी

पटना, 11 अगस्त । जन अधिकार पार्टी (JAP ) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने आज अपने जारी प्रेस वक्त तव में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के० के ०पाठक द्वारा वैशाली जिला के रजौली विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को" इडियट तथा साला " जैसे शब्दों एवं अभद्र अंदाज में संबोधित किए जाने पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति जिसे बात करने की तमीज ना हो उसे शिक्षा विभाग में अफसरी करने का कोई अधिकार नहीं है ऐसे लोगों की जगह चोर उच्चको और अपराध कर्मियों के बीच में ही अफसरी करने को कहा जा सकता है।

    श्री शहजाद ने शिक्षकों से अपने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने की मांग की है ।श्री शहजाद ने बताया कि यदि के ०के ०पाठक ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा उनकी प्रतिष्ठा को धुमिल करने के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन एवं मुकदमा तक करने की चेतावनी दी है।