Header Ads Widget

मोकामा के खेल परिसर पर पूरी तरह दबंगों का कब्जा



  • मोकामा के खेल परिसर पर पूरी तरह दबंगों का कब्जा,
  • मोकामा सर्किल ऑफिसर नहीं कर रहे रहें दबंगों पर करवाई।
  • दबंगों का मनोबल ऊंचा।

मोकामा पश्चिमी के जिला पार्षद कुमार नवनीत हिमांशु खेल परिसर को मुक्त करने और मनरेगा पार्क बनाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन सुशासन की सरकार दबंगों से सरकारी जमीन मुक्त कराने में असफल नजर आ रही है या दबंगों को ही मदद कर रही है। जनप्रतिनिधि कुमार नवनीत जिला पार्षद होने पर भी सुशासन सरकार की मदद ना मिलने के कारण दर-दर भटक रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्री ने भी इस मामला को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

ज़िला पार्षद ने मंत्री महोदय से उच्च स्तरीय जांच कर दोषी व्यक्तियों और सहयोगी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर खेल परिसर मुक्त करने की मांग की है।