जमशेदपुर। ए आई जे के एफ नेशनल चैंपियनशिप कराटे 2023 भरले उड़ान संस्था के द्वारा बिहार के सौरव कुमार, आदर्श शर्मा रिद्धि रानी और निर्णय राय ने चार पदक हासिल किया जिसमें से दो गोल्ड एक सिल्वर तथा एक ब्रॉन्ज मेडल बिहार के हिस्से आया।
यह कंपटीशन जेआरडी कंपलेक्स टाटानगर में आयोजित हुआ था जिसमें बच्चों की कोच सेंसइ स्वीटी पंडित ने मीडिया प्रभारी को बताया कि कराटे सीखने से हमारे बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है हमारी बेटियों को जरूर से जरूर कराटे सीखना चाहिए, बिहार ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.