Header Ads Widget

राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव पद यात्रा कर हर घर लालटेन घर घर लालटेन के माध्यम से तेजस्वी यादव जी के संदेश जनता तक पहुंचेंगे।




अररिया।

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

आज दिनांक:-08/07/2023 रोज:-शनिवार को दिन के तीन बजे, राष्ट्रीय जनता दल अररिया के जिला कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सभी पत्रकार बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय "अम्बेडकर परिचर्चा" कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात् पुनः प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पंचायत स्तरीय "अम्बेडकर परिचर्चा" का आयोजन किया जाना है।

जिसकी शुरुआत अररिया राजद के जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव जी स्वयं नरपतगंज प्रखंड के बेला पंचायत से दिनांक:-10/07/2023 रोज:-सोमवार से नंगे पांव पद यात्रा करते हुए सभी बड़े -बुजुर्गों, माताओं -बहनों व नौजवानों को गले लगाते हुए सबों का आशीर्वाद लेते हुए " हर घर लालटेन- घर घर लालटेन" कार्यक्रम के माध्यम से आदरणीय श्री लालू यादव जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यह पंचायत स्तरीय "अम्बेडकर परिचर्चा" कार्यक्रम सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता व नवनियुक्त प्रखंड प्रभारी के नेतृत्व में अररिया जिला के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में आयोजित की जाएगी।

उसी दिन फारबिसगंज प्रखंड के अमौना पंचायत से जिला प्रधान महासचिव श्री मनोज विश्वास भी "अम्बेडकर परिचर्चा" कार्यक्रम का आगाज करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव जी ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए यह"अम्बेडकर परिचर्चा " बेहद ज़रूरी है। राष्ट्रीय जनता दल संविधान की रक्षा के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव श्री मनोज विश्वास, जिला उपाध्यक्ष श्री सरवर आलम, संगठन कार्यक्रम प्रभारी राजद युवा नेता श्री अविनाश आनंद, जिला प्रवक्ता श्री जगदीश झा गुड्डू व श्री राम नारायण विश्वास, नगर अध्यक्ष श्री सुशील विश्वास, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री ताजुद्दीन, अररिया प्रखंड अध्यक्ष मो० नसीम मौजूद रहे।