Header Ads Widget

पालीगंज में विद्यालय को बन्द देख भड़के छात्र, किया हंगामा



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के जरखा गांव स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में रविवार को पढ़ने के लिए पहुंचे छात्रों ने विद्यालय को बन्द देख भड़क गया तथा जमकर हंगामा किया।

              जानकारी के अनुसार रविवार को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के जरखा गांव स्थित उर्फ प्राथमिक विद्यालय में रविवार को छात्रों ने पढ़ने के लिए पहुंचा। जहां विद्यालय को बन्द देखकर हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण भी जुट गए तथा छात्रों को समझाकर शांत कराया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सभी उर्दू विद्यालय खुली रहती है व शुक्रवार को बन्द रहती है। लेकिन आज भी विद्यालय बन्द है। वही प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार भी प्रतिदिन समय से विद्यालय नही आते है।

छात्रों के साथ मौके पर मौजूद विद्यालय के सचिव शजीदा खातून ने बताई की मेरी भी बात प्रधानाध्यापक नही सुनते है। विद्यालय विकास की राशि के बारे मद पूछी जाने पड़ सचिव शजीदा खातून ने बताई की विद्यालय का बैंक खाता मेरे साथ ही प्रधानाध्यापक के नाम पर संयुक्त रूप से है। लेकिन पूर्व में ही प्रधानाध्यापक मुझसे खिलौने की खरीदारी करने के नाम पर कई कागजातों पर हस्ताक्षर करवा लिए है। जिसके बाद से वे मुझसे कोई बात नहीं करते है।

        इस सम्बन्ध में पालीगंज प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती पांडेय ने बताई की रविवार को भी सभी उर्दू विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई होती है। विद्यालय बन्द होने की सूचना नही दी गयी थी। मामले की जांच कर उचित कार्यवाई किया जाएगा।