पालीगंज संवाददाता:- नितीश कुमार
पालीगंज स्थानीय बाजार के समीप बंदर बगीचा के पास सड़क किनारे शनिवार की देर शाम बेटी की शव फेंकते मां को ग्रामीणों ने पकड़कर पालीगंज पुलिस को सौंप दिया। वही शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार देर शाम शनिवार को पालीगंज बाजार के समीप बंदर बगीचा के पास एक महिला को ग्रामीणों ने एक शव फेंकते देखा। जिसे देख ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया तथा पालीगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कब्जे में ले लिया। महिला की पहचान मृतक की माँ रीता देवी के रूप में हुआ। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। मृतक की पहचान अरवल जिला के बारा गांव निवासी गौरी पंडित के 20 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुआ।
बताया जा रहा है की प्रीति कुमारी की मैके सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस गांव में थी। जिसके पिता का नाम अनिल पंडित है। प्रीति कुमारी कुछ दिनों पूर्व अपने ससुराल वालों से विवाद कर मैके आयी थी। जहां शनिवार को जहर खा ली। जिसे देख माँ ने इलाज के लिए पालीगंज निजी अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद घबराई मां ने रीता देवी ने बेटी प्रीति कुमारी की शव को पालीगंज बाजार के समीप बंदर बगीचा के पास सड़क किनारे फेंकने आयी। जहां से ग्रामीणों ने रीता देवी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस सम्बंध में पालीगंज पुलिस ने बताया कि अभीतक थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है। मामले की जांच किया जा रहा है।