- अभियान के तहत दो वर्ष तक बच्चे व गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
- सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
अररिया, 05 जुलाई ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में आगामी 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष अभियान संचालित किया जायेगा। दो वर्ष तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से संचालित इस अभियान की सफलता को लेकर जरूरी तैयारी शुरू हो चुकी है। इसे लेकर सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अभियान की सफलता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। अभियान के क्रम में लक्षित समूह के शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया।
अभियान के सफल क्रियान्वयन का हो रहा प्रयास -
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि विस्तृत रणनीति के तहत अभियान की सफलता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के क्रम में दो साल से कम उम्र के सभी बच्चे व गर्भवती महिलाओं टीकाकरण से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा। इसे लेकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में अभियान की सफलता विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है।
वैसे इलाके जहां नियमित टीकाकरण की पहुंच सीमित है, ऐसे चिह्नित इलाकों में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विशेष पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
तीन चरणों में संचालित होगा अभियान -
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ शुभान अली ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान तीन चरणों में संचालित किया जायेगा। अभियान का पहला चक्र आगामी 07 से 12 अगस्त के बीच संचालित होगा। इसके बाद 11 से 16 सितंबर के बीच अभियान का दूसरा चक्र व तीसरा व अंतिम चक्र 09 से 14 अक्टूबर के बीच संचालित किया जाना है। अभियान के क्रम में नियमित टीकाकरण के आच्छादन अधिक बेहतर व प्रभावी बनाने को लेकर हर संभव प्रयास किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।
विभिन्न रोगों से बचाव के लिये टीकाकरण जरूरी -
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की सफलता महत्वपूर्ण है। टीकाकरण गर्भवती महिलाएं व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से जरूरी है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के क्रम में जिले के सभी नौ प्रखंडों में टीकाकरण को लेकर विशेष इंतजाम किये जायेंगे। दो साल तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजिल्स, विटामिन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जायेंगे। वहीं गर्भवती महिलाओं को अभियान के क्रम में टेटनेस- डिप्थेरिया का टीका लगाया जाना है।