Header Ads Widget

राष्ट्रीय जनता दल के 27 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अररिया जिला राजद कार्यालय का किया गया उद्घाटन।


अररिया।

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA 

राष्ट्रीय जनता दल के 27 वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आज अररिया जिला राजद कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री आदरणीय श्री शाहनवाज आलम जी ,पूर्व सांसद आदरणीय श्री सरफराज आलम जी राजद प्रदेश महासचिव श्री अरुण यादव जी जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव जी प्रधान महासचिव मनोज विश्वास जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के कर कमलों से फीता काटकर किया गया, तत्पश्चात केक काटकर उत्साहपूर्वक एक दूसरे को खिलाया गया ।

इसके पश्चात राष्ट्रीय जनता दल के नवगठित जिला कार्यसमिति के बैठक की कार्यवाही शुरु हुई, नवगठित जिला कार्य समिति के सभी पदाधिकारियों को माननीय मंत्री बिहार सरकार एवं पूर्व सांसद और जिलाध्यक्ष के हाथों से प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही टोपी और गमछा देकर स्वागत किया गया /जिसमें राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष ,प्रधान महासचिव सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं जिला राजद के सभी पदाधिकारी सहित कार्यकारिणी समिति के सदस्य सम्मिलित थे । बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री मनीष यादव जी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान महासचिव श्री मनोज कुमार विश्वास जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व प्रवक्ताद्वय जगदीश झा गुड्डू और रामनारायण विश्वास द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री शाहनवाज आलम जी ने जहां जिला अध्यक्ष की जमकर तारीफ की वहीं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया , उन्होंने कहा कि आज नवगठित जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र मिला है इसके लिए बहुत-बहुत बधाई उम्मीद है सभी पदधारक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और राजद को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास करेंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बुथ कमिटी और पंचायत संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया कहा कि नए कार्यसमिति में ऊर्जावान लोगों को शामिल किया गया है यह टीम पूरी तरह संतुलित दिख रही और आने वाले दिनों में अररिया राजद का परचम लहरना तय है । बैठक को संबोधित करने वालों में प्रदेश महासचिव अरुण यादव जी पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व मोहन यादव जी ,पूर्व जिला प्रधान महासचिव श्री अरुण कुमार यादव जी , महिला राजद जिलाध्यक्ष लवली नवाब जी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष क्रांति कुंवर जी, सुमन कुमार विभु जी , किरण ऋषिदेव जी , अनिल साह जी , वाहिद अंसारी जी , लालमोहन यादव जी, पलासी प्रखंड अध्यक्ष हेम नारायण यादव जी , सिकटी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार जी कुर्साकाटा प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अली जी जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वास जी अररिया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम जी अररिया नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास जी फारबिसगंज नगर अध्यक्ष बेलाल अली जी फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल जी जोगबनी अध्यक्ष विकास कुमार जी नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव जी भरगामा के प्रखंड अध्यक्ष सरोज मेहता जी रानीगंज नगर अध्यक्ष रिंकू पासवान जी जोकीहाट नगर अध्यक्ष फरहान कौशर जी , अविनाश मंगलम जी, अविनाश आनंद जी , अमित पुर्वे जी आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष यादव जी राजद जिला महासचिव कमाले हक जी युवा राजद के प्रधान महासचिव मोहतसीम अख्तर जी एवं अन्य लोग शामिल थे।

इस पावन अवसर पर महादलित समाज के 25 लोगों ने तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली । जिला अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों का गमछा और टोपी पहना कर स्वागत किया।