समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में आग से झुलसी एक बच्ची की रविवार को पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई। दरअसल, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के पास मोहर्रम जुलूस के दौरान मुंह में पेट्रोल भरकर करतब किया जा रहा था।
उसी दौरान बच्ची हादसे का शिकार हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शहर के धर्मपुर वार्ड 27 निवासी आरोपी मोहम्मद इरशाद उर्फ बूच्ची को गिरफ्तार किया है। मृत बच्ची की पहचान बासुदेवपुर के ही सोनू कुमार राम की बेटी निधि कुमारी (7) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक पर मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकला हुआ था। जहां सात साल की निधि कुमारी अपनी दादी के साथ जुलूस देख रही थी। उस दौरान जुलूस में शामिल मोहम्मद इरशाद उर्फ बूच्ची मुंह में पेट्रोल भरकर आग जलाकर करतब कर रहा था। इसी दौरान उसने आग का लुक्का पेट्रोल निधि कुमारी की ओर फेंका। उस घटना में निधि की दादी तो बच गईं। लेकिन निधि के शरीर पर वह लुक्का जा गिरा, जिससे निधि गंभीर रूप से झुलस गई। हल्ला होने पर उसे स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर इस मामले में निधि की दादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल :
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही लुक्का उड़ाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कल्याणपुर थाने में धारा 302 और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मोहर्रम जुलूस के दौरान हुई थी घटना :
दरअसल, शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न जगहों से निकाले गए ताजिए जुलूस के दौरान भुट्टा चौक के पास यह घटना हुई थी। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। हालांकि पुलिस ने मामले को संभाल लिया था। साथ ही इस घटना को लेकर शनिवार को पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी।