मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ जगतपुर मधुबनी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को केडीएम पब्लिक स्कूल पथराही में छात्र व शिक्षकगणों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। छात्र व अभिभावकों को पर्यावरण चेतना शिविर आयोजित कर जलवायु परिवर्तन के कारण व निवारण विषयक विशद जानकारियां दी गई। वक्ताओं ने पौधारोपण के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक,धार्मिक व वैज्ञानिक महत्वों को बताया।
मुख्य अतिथि के रूप में पथराही पंचायत के मुखिया सह केडीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आनंद कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि बढ़ते प्रदूषण के प्रति सतत साकांच रहकर पौधारोपण अभियान को धरातल पर उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग को जितना संभव हो हमें कम करना चाहिए।
संघ के कार्यकर्ता विमल कुमार सिंह ने बताया कि जलवायु परिवर्तन दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है, इससे उत्पन्न आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है।
इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया और संघ के द्वारा प्रोत्साहित किया गया, साथ ही उपस्थित बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में विमल कुमार सिंह, डॉ नूनू झा, उमेश कुमार, संजीत कुमार झा, आशा देवी, मंजू देवी, डॉ ब्रह्मदेव पंडित, सुनैना देवी, प्रिंसिपल किरन कुमारी, शिक्षक अरमान सिंह, संतोष मिश्रा, नवीन कुमार, चंदन भंडारी, भरत कुमार, सूरज कुमार, शालू कुमारी, देवेन्द्र कुमार, हिमांशु, पियूष, अनित्य, राघव, आयुष, राहुल, विवेक, सौम्या, राजनंदिनी, सुचिता आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.